एक ही रात शहर के तीन मंदिरों में चोरी

किशनगंज। पुलिसिया हनक पर चोरों की सनक भारी पड़ रही है। शुक्रवार रात पुलिस की सतर्क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:50 PM (IST)
एक ही रात शहर के तीन मंदिरों में चोरी
एक ही रात शहर के तीन मंदिरों में चोरी

किशनगंज। पुलिसिया हनक पर चोरों की सनक भारी पड़ रही है। शुक्रवार रात पुलिस की सतर्कता के बावजूद चोरों ने धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बनाया। टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन मोहल्ला स्थित झूलन मंदिर, शिव मंदिर व हनुमान मंदिर में धावा बोल दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। दान पेटी, इनर्वटर व माइक सेट समेत अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर लिया। पौ फटते ही स्थानीय लोगों व मंदिर के पुजारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो लोगों की भीड़ जुटने लगी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस जांच में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि मंदिर कमेटी के द्वारा की गई लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताया जाता है कि लाइन झूलन मंदिर में प्रवेश कर चोरों ने पहले तो मुख्यद्वार का कुंडी को काट दिया लेकिन दरवाजा नहीं खोल सकने के बाद सामने लगे ग्रील का नटबोल्ट खोलकर मंदिर में प्रवेश कर गया। इसके बाद मंदिर के सभी लाइटों को बंद कर अंधेरा कर माइकसेट, बर्तन, इनवर्टर सहित अन्य किमती समान के साथ मंदिर के दानपेटी को अपने साथ ले उड़ा। रुपये निकालकर दान पेटी को नाले में फेंक दिया। झूलन मंदिर में घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात चोरों ने निकट स्थित शिव मंदिर को अपना निशाना बनाया और यहां भी दानपेटी पर हाथ साफ किया। जबकि हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ने के बावजूद भी चोरी की घटना को अंजाम देने में वह विफल रहा। शनिवार सुबह जब मंदिर में श्राद्धालु दर्शन के लिए पहुचे थे तो मंदिर का ग्रिल टूटा देख उनके होश उड़ गए। लोगों द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं लाइन मोहल्ला मे एक साथ तीन मंदिरों में चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोग नाराजगी प्रकट करते हुए जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

chat bot
आपका साथी