जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में कुमारी जिया बनीं चैंपियन

किशनगंज। रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में बालाजी जेनरल स्टोर के मालिक सह जिला शतर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 12:13 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 12:13 AM (IST)
जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में कुमारी जिया बनीं चैंपियन
जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में कुमारी जिया बनीं चैंपियन

किशनगंज। रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में बालाजी जेनरल स्टोर के मालिक सह जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष अविनाश अग्रवाल के सहयोग से जिला शतरंज संघ द्वारा जूनियर खिलाड़ियों के लिए निश्शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा कुमारी जिया विजयी घोषित हुई। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता इसी स्थान पर संघ द्वारा चलाए जा रहे शतरंज प्रशिक्षण केंद्र द स्कूल ऑफ चेस के प्रशिक्षुओं के बीच आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में संघ के उपाध्यक्ष अविनाश अग्रवाल ने मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को हार जीत की परवाह किए बगैर खेल भावना से आपस में खेलना चाहिए। क्योंकि यह अत्यंत बुद्धि एवं पैनापन का खेल है। अत: प्रत्येक प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर इन्हें अपनी अपनी योग्यताओं का आकलन भी करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के शीर्ष 20 स्थानों में कुमारी जिया के बाद क्रमश: आयुष कुमार, आस्था केसरी, हर्ष कुमार, हर्ष तिवारी, शुभम महतो, शुभ केसरी, हर्ष वर्मा, आर्यन राज आनंद, प्रतीक बिहानी, राज आनंद, लवप्रीत सिंह, रचित बिहानी, प्रेम कुमार, मानव गुप्ता, शियानसू राज, साक्षी कौर, रिया सिंह, रुद्रांश, मयंक कुमार, देव बिहानी एवं देव आनंद ने जगह बनाई। कार्यक्रम के सहयोगी तथा संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार ने बताया कि विजेताओं को पुरस्कृत करने में मुख्य अतिथि अविनाश अग्रवाल के साथ-साथ अभिभावक नीतीश अग्रवाल, मनीष बिहानी, अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार एवं संजय सिंह ने भी अपना अपना हाथ बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी