संक्रमित के संपर्क वाले 19 को मिली छुट्टी

संवाद सहयोगी किशनगंज शहर के जुलजुली मध्य विद्यालय में बने आइसोलेशन सेंटर से 19 लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 06:08 AM (IST)
संक्रमित के संपर्क वाले 19 को मिली छुट्टी
संक्रमित के संपर्क वाले 19 को मिली छुट्टी

संवाद सहयोगी, किशनगंज : शहर के जुलजुली मध्य विद्यालय में बने आइसोलेशन सेंटर से 19 लोगों को छुट्टी दे दी गई। अस्पताल रोड पासवान टोला निवासी सभी 19 लोगों को एक कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आने के बाद गत 16 मई को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया था। बुधवार को जांचोपरांत सभी को फिट पाये जाने के बाद आइसोलेशन सेंटर से छुट्टी दे दी गई। हालांकि सभी को अगले एक सप्ताह तक होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है।

वहीं बुधवार सुबह को सभी लोगों के घर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से ताली बजाकर और फूलमाला से स्वागत किया। घर में प्रवेश करने से पूर्व सभी ने स्थानीय काली मंदिर में माथा टेका और बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। लोगों ने बताया कि इस सेंटर में कुछ खामियों के कारण पहला और दूसरा दिन तो बिल्कुल ही मन नहीं लगा। लेकिन प्रशासन के द्वारा समस्याओं का समाधान करते ही तीसरे दिन से सेंटर में बेहतर माहौल मिला। सेंटर में समय पर खाने पीने की व्यवस्था के साथ साथ हमारे रहने के लिए जो व्यवस्था की गयी। टीवी पर देश दुनिया की खबरों की जानकारी लेने के साथ मोबाइल पर घर वालों से भी बातचीत हो जाती थी। लोगों ने बताया कि उन्हें छुट्टी देने के समय शारीरिक दूरी का पालन करने तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए शेष सात दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।

chat bot
आपका साथी