रेलवे मजदूरों ने ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन

किशनगंज। टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत तेघरिया स्थित रेलवे कॉलोनी में कोर्ट के आदेश पर जमीन दख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 12:22 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 12:22 AM (IST)
रेलवे मजदूरों ने ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन
रेलवे मजदूरों ने ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन

किशनगंज। टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत तेघरिया स्थित रेलवे कॉलोनी में कोर्ट के आदेश पर जमीन दखल करने को लेकर हुए विवाद में रेलवे के मजदूरों ने एक घंटे 50 मिनट तक रेल ट्रै को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। रविवार शाम को तेघरिया रेल गुमटी पर रेल ट्रैक को जाम किए जाने के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनें बाधित हुई। कुल मिलाकर आठ ट्रेनें व दो मालगाड़ी के परिचालन पर आंशिक असर पड़ा। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष मनीष कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर गंभीर पेगू ने अक्रोशित मजदूरों को समझा बुझाकर रेलवे ट्रैक खाली करा परिचालन शुरू करवाया। जबकि जाम के कारण डाउन लाइन पर कैपिटल एक्प्रेस, बांगोलर-गोहाटी एक्प्रेस, इंदौर एक्सप्रेस, कटिहार इंटर सिटी, तीस्ता-तोरसा एक्सप्रेस व अप लाइन पर विवेक एक्सप्रेस, कंचनजंगा एक्सप्रेस व मालेगांव एक्सप्रेस देर से चली। इस दौरान अप व डाउन लाइन पर निकटतम स्टेशनों पर ये सभी ट्रेनें खड़ी रही। स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि ट्रैक बाधित होने के कारण अप व डाउन लाइन पर लगभग आधे दर्जन ट्रेनें थोड़ी विलंब चली। वहीं दो मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी रही।

मिली जानकारी के अनुसार व्यवहार न्यायालय किशनगंज में रेलवे और संजय जैन के बीच 1.17 एकड़ जमीन को लेकर केस चल रहा था। कोर्ट का फैसला संजय जैन के पक्ष में आने के बाद कोर्ट के आदेश पर ही जमीन दखल करने प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मीगण रेलवे कॉलोनी पहुंचे। प्रशासनिक पदाधिकारी जमीन दखल को लेकर जमीन मापी के लिए गए थे। इस दौरान रेलवे मजदूरों ने विरोध किया और शाम 3:30 बजे से 5:20 बजे तक ट्रैक जाम कर रेल परिचालन को बाधित कर दिया। ट्रैक जाम कर रहे मजदूरों का कहना था कि इन 1.17 एकड़ जमीन में तीन क्र्वाटर आता है। हमलोगों के घरों में नोटिस चस्पा कर दो घंटे में घर खाली करने का आदेश दिया गया। क्र्वाटर खाली नहीं करने पर सामान बाहर फेंक देने की धमकी भी दिया गया। इस ठंड में हमलोग अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगे। वहीं टाउन थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने आश्वासन दिया कि सोमावर को रेलवे के उच्चाधिकारी और दूसरे पक्ष के लोगों को आपस बैठा कर कोई हल निकाला जाएगा। टाउन थानाध्यक्ष के आश्वासन पर अक्रोशित मजदूर मान गए और रेलवे ट्रैक को खाली कर दिया।

chat bot
आपका साथी