शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाना ही प्राथमिकता : डीएम

किशनगंज। समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 11:39 PM (IST)
शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाना ही प्राथमिकता : डीएम
शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाना ही प्राथमिकता : डीएम

किशनगंज। समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में शिक्षा विभाग के कार्यों, उपलब्धि व आगामी कार्य योजना पर डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी। इस दौरान गत बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन, सेवांत लाभ, स्थापना, न्यायिक वादों, स्कूल संचालन, निर्माण कार्य, शिक्षक नियोजन, आदर्श विद्यालय की स्थापना, एमडीएम के तहत खाद्यान्न उठाव, वितरण, विद्यालय हेतु भू-अर्जन, रेन वाटर हार्वेस्टिग, बाला व उन्नयन कक्षा को लेकर बिदुवार समीक्षा की गई। रेन वाटर हार्वेस्टिग के लक्ष्य के विरुद्ध 109 विद्यालयों में छत वर्षा जल संचयन निर्माण पूर्ण करने की सूचना डीईओ के द्वारा दी गई। सेवांत लाभ, न्यायिक वादों अन्य बिदुओं पर प्रगति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के कार्यों की डीएम ने सराहना की। साथ ही उन्होंने 29 भूमिहीन विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए भू अर्जन को लेकर संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। बाला प्रोजेक्ट के तहत 82 विद्यालयों में काम पूरा करने पर संतुष्टि जताते हुए उन्होंने शेष 18 विद्यालयों शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। एमडीएम के तहत खाद्यान्न उठाव में प्रखंड साधन सेवी के स्तर से शिथिलता की बात सामने आने पर जिलाधिकारी ने खाद्यान्न उठाव व वितरण में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को चिन्हित कर स्पष्टीकरण मांगने की जिम्मेदारी डीईओ को दिया गया। दिसंबर का चावल का शत प्रतिशत उठाव एक सप्ताह के अंदर और जनवरी के चावल का उठाव 15 फरवरी तक कर लेने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक प्रखंडों में पांच-पांच मॉडल स्कूल बनाए जाने को लेकर पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से विद्यालय की व्यवस्था यथा लाइब्रेरी, शौचालय, क्लास रूम, बागवानी व अन्य अतिरिक्त सौंदर्यीकरण को डीएम ने देखा। जिलाधिकारी मॉडल स्कूल की तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिला में शैक्षणिक वातावरण बनाएं। बच्चों को विद्यालय में शैक्षणिक माहौल मिलने से प्रतिभा निखरेगी। इस पायलट प्रोजेक्ट का विस्तार अन्य विद्यालयों में भी किया जायगा। बैठक में सभी डीपीओ, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी