अभाविप नगर इकाई का किया गया गठन

किशनगंज। बहादुरगंज में रविवार को नगर इकाई के गठन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 08:11 PM (IST)
अभाविप नगर इकाई का किया गया गठन
अभाविप नगर इकाई का किया गया गठन

किशनगंज। बहादुरगंज में रविवार को नगर इकाई के गठन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक को विश्वविद्यालय संयोजक सह सीनेट सदस्य पूर्णिया विश्वविद्यालय के रितेश यादव, प्रदेशकार्यकारिणी सदस्य निशु मोदक व दीपक चौहान ने बैठक को संबोधित किया। इस दौरान रितेश यादव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य देश और समाज दोनों के लिए काम करना है। विद्यार्थी परिषद विश्व के सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसकी 40 हजार से भी अधिक कॉलेज कैंपस में स्थापना हो चुकी है।

विद्यार्थी परिषद वर्ष 1948 से लेकर अब तक राष्ट्र समाज हित के मुद्दों का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है। समाज के अंदर एक नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करने का काम किया है। महिला सुरक्षा की बात हो या देश की रक्षा की बात हो इन सभी क्षेत्रों में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अग्रणी रूप से भूमिका निभाते हैं। बैठक के पश्चात विश्वविद्यालय संयोजक ने बहादुरगंज नगर इकाई  का गठन किया गया। नगर अध्यक्ष के पद पर इफ्तिकार अंजुम, नगर मंत्री आसिफ रेजा, नगर सह मंत्री आशीष सिंह, शिवा कुमार, मुजम्मिल, राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण बोसाक, नगर एसएफडी प्रमुख नजर इमाम, सह एसएफडी प्रमुख साहिक आजम, नगर एसएफएस प्रमुख अरशद आलम, नगर सह एसएफएस प्रमुख करमचंद सिंह, नगर कार्यकरणी सदस्य नूर आलम, इमरान आलम, सवी आलम, सद्दाम, सरफराज, सादाब को दायित्व दिया गया। इस दौरान जिला एसएफएस प्रमुख मृत्युंजय कुमार, अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता किसलय सिन्हा सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच संचालन मारवाड़ी कालेज छात्र संघ अध्यक्ष अमित मंडल ने किया।

chat bot
आपका साथी