अभ्यर्थियों ने पीडीएस दुकान के लाइसेंस को ले सौंपा मांग पत्र

किशनगंज। पीडीएस डीलरों के रिक्त पदों के लाइसेंस में विलंब होने को लेकर शनिवार को अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:35 PM (IST)
अभ्यर्थियों ने पीडीएस दुकान के लाइसेंस को ले सौंपा मांग पत्र
अभ्यर्थियों ने पीडीएस दुकान के लाइसेंस को ले सौंपा मांग पत्र

किशनगंज। पीडीएस डीलरों के रिक्त पदों के लाइसेंस में विलंब होने को लेकर शनिवार को अभ्यर्थियों का एक दल जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। जिलाधिकरी की अनुपस्थिति में कार्यालय में मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि जिले में दो वर्ष पूर्व सातों प्रखंडें में जन वितरण प्रणाली की 309 रिक्त पड़े दुकानों के लाइसेंस हेतु अनुज्ञप्ति निकाला गया था। जिसमें किशनगंज के बेरोजगार आवेदकों ने इन पदों को भरने के लिए अनुमंडल मुख्यालय में आवेदन दिया था। जिसमें इन रिक्त पदों के लिए 1972 आवेदन पड़े थे। इसके बाद आवेदकों के आवेदन को अनुमंडल से सभी प्रखंडों में आपूर्ति पदाधिकारी को जांच-पड़ताल के लिए भेजा गया। जिसमें सभी आवेदकों के रिपोर्ट की जांच की गई। तत्पश्चात सभी आवेदन जिला मुख्यालय को सौंपा गया। कुछ दिन तक रिक्त दुकान के लाइसेंस का मामला मौलवी और फोकानिया के मान्यता को लेकर अटक गया परंतु अब रोस्टर में गड़बड़ी के मामला को लेकर पीडीएस दुकान का लाइसेंस अब तक जिले में वितरण लंबित है। रोस्टर में गड़बड़ी विभाग के लापरवाही के कारण हुआ है, लेकिन भुगतना अभ्यर्थियों को पड़ रहा है। इस दौरान अब्दुल मलिक, मो. सादिक आलम, नौसाद आलम, नीरज कुमार, रजनीश कांत गणेश, सुभाष कुमार ठाकुर, कौसर रजा, अनिल कुमार दास आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी