प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण

किशनगंज। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में भूकंप से बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सीओ ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 08:07 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:12 AM (IST)
प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण
प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण

किशनगंज। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में भूकंप से बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सीओ शिवजी कुमार भट्ट व राजस्व अधिकारी अनिल कुमार संतोषी की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। इस दौरान अनिल कुमार संतोषी ने सभी प्रधानाध्यापकों को कहा कि विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों को भूकंप से बचाव की जानकारी के लिए बच्चों द्वारा प्रभात फेरी डेमो करके जागरूक करें। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को बताया कि, एनडीआरएफ की टीम द्वारा उपकमांडेंट विवेक चौहान के नेतृत्व में इस प्रशिक्षण के दौरान सभी छात्रों को भूकंप आने पर झुकने, ढंकने तथा पकड़ने से संबंधित मॉकड्रिल का प्रशिक्षण और अभ्यास भी कराया गया। विभिन्न आपदाओं में जोखिम को कम करने के लिए आवश्यक है कि हर एक विद्यालय के स्तर पर आपदा प्रबंधन तैयारी तथा कार्यवाही योजनाओं को सुचारू रूप से तैयार किया जाए तथा इसे अमल में लाया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बिहार के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों को जागरूक करने की दिशा में एनडीआरएफ द्वारा लगातार इस प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं। मौके पर सीआइ संजय कुमार पोद्दार, राजस्व कर्मचारी अजय कुमार सिंह, अंचल नाजिर, अंचल प्रधान लिपिक सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी