टीकाकरण में नहीं चलेगी लापरवाही : डीएम

किशनगंज। स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजना परिवार नियोजन एवं टीकाकरण योजना में लापरवाह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:31 PM (IST)
टीकाकरण में नहीं चलेगी लापरवाही : डीएम
टीकाकरण में नहीं चलेगी लापरवाही : डीएम

किशनगंज। स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी योजना परिवार नियोजन एवं टीकाकरण योजना में लापरवाही बरतने को लेकर जिलाधकिारी हिमांशु शर्मा शुक्रवार को सख्त दिखे। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्धारित सत्र में एक भी क्षेत्र में टीकाकरण छूटना अब महंगा पड़ेगा। इस सत्र में जितना क्षेत्र छूटेगा उस क्षेत्र के प्रति क्षेत्र 100 रुपये प्रखंड स्वास्थ्य मैनेजर से लिया जाएगा एवं एनएम का एक दिन का वेतन काट लिया जाएगा। साथ ही दिघलबैंक प्रखंड के स्वास्थ्य मैनेजर को 1800 का लगाया गया।

इस दौरान परिवार नियोजन की समीक्षा में औसत बहुत कम होने पर डीएम बिफर पड़े। उन्होंने परिवार नियोजन के परामर्शकर्ता राजीव रंजन पांडेय से ने शोकॉज करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा ऐसे आशा कार्यकर्ता को चिन्हित कर चयन मुक्त करने का निर्देश दिया गया कि जिनके कार्यकाल में किसी भी कार्य में भागीदारी शून्य हो। इसके अलावा रिक्त पदों पर आशा कार्यकर्ता को बहाल करने का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान बैठक में प्रशिक्षु आईएस शेखर आनंद, सिविलसर्जन डॉ. परशुराम प्रसाद, डॉ. रफत हुसैन, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम विश्वजीत कुमार, शशि भूषण सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी