झूठा मुकदमा में फंसाने का लगाया आरोप

किशनगंज : झूठा मुकदमा में फंसाने को लेकर टाउन थाना में गुरुवार को एक व्यापारी ने आवेद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 07:52 PM (IST)
झूठा मुकदमा में फंसाने का लगाया आरोप
झूठा मुकदमा में फंसाने का लगाया आरोप

किशनगंज : झूठा मुकदमा में फंसाने को लेकर टाउन थाना में गुरुवार को एक व्यापारी ने आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में व्यापारी आशिफ इकबाल ने वैष्णो देवी बिल्डकॉन प्रा.लि. (घोषपोखर) पश्चिम बंगाल के मालिक कुलदीप धानुका के साथ व्ययसायिक संबंध का जिक्र करते हुए व्हाट्सएप पर बातचीत में कुलदीप धानुका के द्वारा फर्जी केस में फंसा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। फर्जी मुकदमा में फंसाने को लेकर व्हाट्सएप में कुलदीप धानुका के द्वारा दिए गए धमकी का स्क्रीनशॉट भी संलग्न कर लीगल केस करने वाली बात को दर्शाया गया है। हालांकि इस मामले को लेकर टाउन थानाध्यक्ष मो. आफताब अहमद ने कहा कि झूठा मुकदमा में फंसाने को लेकर एक आवेदन आया है। मामले की जांच की जा रही है। बताते चलें कि गुरूवार को कुलदीप धानुका ने ठाकुरगंज थाने में आशिफ इकबाल पर वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर ठाकुरगंज थाना में कुलदीप धानुका ने भी आशिफ इकबाल के विरुद्ध फोन व व्हाट्सएप पर अभद्र व्यवहार करने व जान से मारने की धमकी देने को लेकर शिकायत दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी