प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन

किशनगंज। टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी मैट्रिक एवं इंटर टॉपर्स के लिए प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 09:41 PM (IST)
प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन
प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन

किशनगंज। टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी मैट्रिक एवं इंटर टॉपर्स के लिए प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर सोमवार को युवाओं ने हाई स्कूल मैदान टेढ़ागाछ में बैठक किया। बैठक में उपस्थित सबों ने एक स्वर में चार मई को इस कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तय की। जिसमें आइएच रब्बानी ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों का आत्मविश्वास को बढ़ाता है। पिछले कई वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में कुछ अलग करने की ललक पैदा हुई है। इसी का नतीजा है कि टेढ़ागाछ ही नहीं बल्कि पूरे जिले भर में हमारे बच्चे अलग पहचान बना रहे हैं।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बैठक में अजय कुमार सिंह, नौबहार नाजिर, अबु फरहान, विजय कुमार साह, मुजस्सिम आलम व रुखसार आलम, नोमान आलम, शहजाद आलम, डॉ. तौफीक आलम, सुनील कुमार साह, नाकिर आलम, दिलनवाज आलम, शादुल हुदा, सादिर हाशमी, नवाब आर•ाू,असगर आलम, मुन्तजिर आलम, नाइस आलम, नौसर राजा, मिष्ठु कुमार साह, विजय पूरी, संतोष कुमार, अनिल कुमार, नासिर हुसैन आदि सक्रिय सदस्यों के सहयोग से बैठक को संपन्न किया गया। वहीं अजय सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करें ताकि बेहतर कल का निर्माण हो सके।

chat bot
आपका साथी