बच्चियों ने एसपी व डीएसपी को बांधी राखी

किशनगंज। कोरोना महामारी के साये में भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन मनाया गया। इस अवस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:48 PM (IST)
बच्चियों ने एसपी व डीएसपी को बांधी राखी
बच्चियों ने एसपी व डीएसपी को बांधी राखी

किशनगंज। कोरोना महामारी के साये में भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन मनाया गया। इस अवसर पर शहर के पश्चिमपाली चौक पर एसपी कुमार आशीष की कलाई पर नन्हीं बच्चियों ने राखी बांधी। एसपी ने भी बहनों की रक्षा के लिए उन्हें मास्क उपहार देकर जागरूक करने का प्रयास किया। एसपी की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने के बाद बहनों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान एसपी नन्ही बहनों के साथ आस पड़ोस से गुजरने वाले लोगों के बीच मास्क का वितरण किया। एसपी ने कहा कि मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कर बहनों को कोरोना महामारी से बचाया जा सकता है। उन्होंने राखी के मौके पर सभी भाई और बहनों से अपील करते हुए कहा कि वे एक दूसरे को उपहार स्वरूप मास्क, सैनिटाइजर आदि भेंट करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक किया जा सके। इस दौरान उपस्थित बहनों ने मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा, सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा, सौरभ कुमार,सुमित साहा ,इन्द्रजीत कुमार आदि की कलाईयों में रक्षा सूत बांधकर उनके दिर्घायु जीवन की कामना की। अधिकारियों ने भी नन्हीं बहनों के रक्षा की सौगंध ली।

chat bot
आपका साथी