शादी के लिए घर के सामने धरना पर बैठ गई प्रेमिका, प्रेमी ने सबके सामने भरी मांग

एक लड़की ने अपने प्रेमी के घर के सामने भूख हड़ताल कर दी। उसकी जिद और सच्चे प्यार के आगे जमाने की एक ना चली और घरवालों को झुकना ही पड़ा। घर के गेट पर ही प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपना लिया।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 03 May 2016 02:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 01:31 PM (IST)
शादी के लिए घर के सामने धरना पर बैठ गई प्रेमिका, प्रेमी ने सबके सामने भरी मांग

पटना। अपने प्यार को पाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते। कोई हार जाता है तो किसी की जीत भी होती है। ऐसे ही एक मामले में एक लड़की ने प्रेमी के घर के सामने ही भूख हड़ताल कर दी। उसकी जिद और सच्चे प्यार के आगे जमाने की एक ना चली और घरवालों को झुकना ही पड़ा। घर के गेट पर भूख हड़ताल पर बैठी प्रेमिका की मांग में प्रेमी ने सिंदूर भरी और उसे अपना लिया।

यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, हकीकत है। बिहार के किशनगंज जिले के रुईधासा मोहल्ले की एक लड़की गुड़िया (काल्पनिक नाम) और राकेश एक-दूसरे को दिलो-जान से चाहते थे। दोनों ने सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं। लेकिन, दोनों के परिवार वाले किसी भी हाल में इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। राकेश के परिवार वाले गुड़िया को अपनाने के लिए तैयार नहीं थे।

रविवार को राकेश हिम्मत जुटाकर गुड़िया को अपने घर ले गया। गुड़िया रविवार रात को राकेश के घर में ठहरी, लेकिन सोमवार की सुबह उसके अरमानों पर पानी फिर गया। राकेश के परिजनों ने गुड़िया को घर से बाहर निकाल दिया।

प्रेमी को खुद से अलग होता देख गुड़िया घर के बाहर धरने पर बैठ गई और रोने लगी। लड़की के प्रेमी के घर के बाहर धरना देने की खबर पूरे मोहल्ले में जंगल के आग की तरह फैल गई। मोहल्ले के लोग राकेश के घर के बाहर जुट गए। गुड़िया ने सबसे कहा कि वह राकेश से शादी के बाद ही भूख हड़ताल खत्म करेगी।

इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और आसपास के लोगों के समझाने पर राकेश के घरवाले शादी के लिए तैयार हो गए। घर के गेट पर ही राकेश ने गुड़िया की मांग में सिंदूर डालकर शादी की और उसे अपनी पत्नी मान लिया।

chat bot
आपका साथी