विदेश ले जाई जा रही चार नेपाली युवतियां बरामद, तस्‍कर को भेजा गया जेल

बिहार के किशनगंज में एसएसबी ने मानव तस्करी की नीयत से विदेश ले जायी जा रही चार नेपाली मूल की युवतियों को बरामद कर लिया।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Fri, 09 Mar 2018 10:26 AM (IST) Updated:Sat, 10 Mar 2018 08:48 PM (IST)
विदेश ले जाई जा रही चार नेपाली युवतियां बरामद, तस्‍कर को भेजा गया जेल
विदेश ले जाई जा रही चार नेपाली युवतियां बरामद, तस्‍कर को भेजा गया जेल

किशनगंज [जेएनएन]। एसएसबी 41 वीं बटालियन की ऐंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सदस्यों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मानव तस्करी की नीयत से विदेश ले जायी जा रही चार नेपाली मूल की युवतियों को बरामद कर लिया। इस दौरान सदस्यों ने नेपाल नंबर की एक स्कार्पियो और नेपाली चालक को अपने कब्जे में कर लिया।

जिले से सटे इंडो नेपाल सीमा स्थित पानीटंकी के निकट बरामद सभी युवतियों को पीनी हैंड्स नामक संस्था के हवाले कर दिया गया। जबकि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बताते चलें कि इलाके में सक्रिय मानव तस्कर विदेश में मोटी कमाई का लालच देकर बेरोजगार युवक-युवतियों को अपनी जाल में फांस लेते हैं। नौकरी दिलाने के एवज में उनसे मोटी रकम भी ऐंठ ली जाती है। लेकिन विदेश जाने के बाद उनपर अत्याचार शुरू हो जाता है।

टीम का नेतृत्व कर रही सहायक कमांडेंट रीना ने बताया कि इलाके के बेरोजगार युवाओं को मानव तस्कर के चंगुल से बचाने के लिए एसएसबी ने ऐंटी ह्यूमन ट्रैफिकिेंग यूनिट की स्थापना की है। इसने अबतक सैकड़ों युवाओं को मानव तस्करों के मकडज़ाल से बचाया है।

chat bot
आपका साथी