एलआरपी चौक पर चक्का जाम कर आक्रोश का इजहार

किशनगंज। अपने दो वक्त की रोटी में से काटकर कल के सुनहरे भविष्य के लिए समेशर पैक्स में ज

By Edited By: Publish:Mon, 11 Jul 2016 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jul 2016 08:32 PM (IST)
एलआरपी चौक पर चक्का जाम कर आक्रोश का इजहार

किशनगंज। अपने दो वक्त की रोटी में से काटकर कल के सुनहरे भविष्य के लिए समेशर पैक्स में जमा राशि की परिपक्वता सालों बीतने के बावजूद भुगतान नहीं करने व सम्बंधित पैक्स की मनमानी व लापरवाह रवैये के विरोध में सोमवार को युवा गांधी मोर्चा के बैनर तले संबद्ध निवेशकों व अभिकर्ताओं ने स्थानीय एलआरपी चौक पर घंटो चक्का जाम रखा। वहीं आक्रोशित खाताधारियों ने समेशर पैक्स प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की एवं शीघ्र भुगतान करने की मांग दोहराई। उधर सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंचे बहादुरगंज पुलिस को बड़ी मुश्किल के बाद आक्रोशित निवेशकों को किसी तरह समझा बुझा कर करीब दो-ढाई घंटे के बाद जाम को तोड़वा कर फिर से यातायात पूर्व की भांति बहाल

करवाया।

मौके पर ही बहादुरगंज सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने निवेशकर्ताओं के निवेश राशि को शीघ्र भुगतान हेतु ठोस प्रशासनिक पहल का आश्वासन दिया।इससे पूर्व आक्रोशित आंदोलनकारियों की जायज मांग को देखकर मौके पर ही मोबाइल के जरिये जिला प्रशासन के संबद्ध पदाधिकारी से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इससे पहले पैक्स अभिकर्ता रीजवान आलम ने बताया कि उनके निवेशकों का मैच्यूरिटी पूरा हुए सालों बीत गया। परंतु समेशर पैक्स अध्यक्ष गांधी प्रसाद व प्रबंधक हरिमोहन ¨सह निवेशकों को भुगतान नही कर सिर्फ टाल-मटोल करते रहे। जिससे यहां के निवेशकों में आक्रोश बढ़ता गया। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी दी गई। परंतु जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी भुगतान को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की। फलस्वरुप समेशर पैक्स प्रबंधन व संबद्ध विभागीय पदाधिकारी की मनमानी रवैये से तंग आकर निवेशकों व पैक्स अभिकर्ताओं को मजबूर होकर चक्का जाम कर आंदोलन पर उतरना पड़ा। उधर मौके पर जदयू के जिला महासचिव इमरान आलम ने बताया कि छोटे-छोटे चाय-पान वाले व गरीब लोगों के द्वारा पैक्स में जमा राशि का मैच्यौरिटी पूरा होने के बावजूद भुगतान नही करना समझ के परे है। उन्होंने बताया कि एक गरीब निवेशक नुरजवा बेगम के पति अब्दुल अजीज कैंसर से ग्रसित होने के कारण महावीर कैंसर संस्थान में इलाज चल रहा है। यदि पैसे के कारण उसके साथ कोई हादसा हो जाता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पैक्स प्रबंधन व जिला प्रशासन की होगी। वही उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र सभी निवेशकों के भुगतान की मांग की है। इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी के एन. ठाकुर ने पूछे जाने पर बताया कि समेशर पैक्स के द्वारा ऋण वितरण के बाद वसूली नहीं हो पाने के कारण भुगतान करने में परेशानी हो रही है। वैसे ऋणधारियों से राशि वसूली नही होते देख संबद्ध लोगों के विरुद्ध

सर्टिफिकेट कैश किया गया है। राशि की व्यवस्था होते ही जमाकर्ताओं को भुगतान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी