मुजफ्फरपुर निवासी एएसआइ रामचंद्र राम का निधन

किशनगंज। स्थानीय पुलिस लाइन में तैनात एएसआइ रामचंद्र राम की अचानक मौत हो गई। मंगलवार को र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 12:35 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 12:35 AM (IST)
मुजफ्फरपुर निवासी एएसआइ रामचंद्र राम का निधन
मुजफ्फरपुर निवासी एएसआइ रामचंद्र राम का निधन

किशनगंज। स्थानीय पुलिस लाइन में तैनात एएसआइ रामचंद्र राम की अचानक मौत हो गई। मंगलवार को रामचंद्र राम की अचानक बिगड़ जाने के बाद सहकर्मियों ने उन्हें फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डयूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित करते ही पूरे पुलिस महकमे में मातमी सन्नाटा पसर गया। मुजफ्फरपुर निवासी रामचंद्र राम ने गत 20 जनवरी को ही किशनगंज जिला में योगदान दिया था। इससे पहले वे सीआइडी पटना में कार्यरत थे।

मृतक के पुत्र अनुज कुमार ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। सहकर्मियों की मदद से उन्हें फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं, फिलहाल सभी अभी पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। देर शाम पुलिस लाइन में मृतक को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई और शव को उनके पैत्रृक निवास रवाना कर दिया गया। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि रामचंद्र राम के असामयिक निधन से पुलिस परिवार मर्माहत है। दुख की इस कठिन बेला में हम शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। उन्होंने मृतक के बेटे को ढ़ांढ़स देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर सार्जेंट मेजर इरशाद आलम, सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय, टाउन थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआइ संजय तिवारी व पुलिस मेन्स एसोसिएशन के सचिव गो¨वद सागर सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी