हर हाल में टीकाकरण का लक्ष्य करें पूरा : जिलाधिकारी

किशनगंज। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम महेंद्र कुमार सोमवार को हर हाल में टीकाकरण का लक्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 08:01 PM (IST)
हर हाल में टीकाकरण का लक्ष्य करें पूरा : जिलाधिकारी
हर हाल में टीकाकरण का लक्ष्य करें पूरा : जिलाधिकारी

किशनगंज। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम महेंद्र कुमार सोमवार को हर हाल में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में ¨बदुवार समीक्षा की। जिसमें जिले के तीन प्रखंड दिघलबैंक, कोचाधामन व टेढ़ागाछ में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं होने को उन्होंने गंभीरता से लिया। इसके अलावा मई माह में 102 एंबुलेंस के द्वारा सिर्फ 1438 मरीजों को सेवा दिए जाने को भी लक्ष्य से कम मानते हुए उन्होंने मरीजों को एम्बुलेंस सेवा ज्यादा से ज्यादा देने को लेकर कड़ी हिदायत दी। गर्भवती महिला का सदर अस्पताल में लक्ष्य से कम सीजर होने पर भी जिलाधिकारी बिफरे। मई माह में सिर्फ 16 सीजर होने पर सख्त हिदायत देते हुए डीएम ने कहा कि प्रति माह कम से कम 30 सीजर होने चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की हरेक ¨बदुओं पर रिपोर्ट तलब करते हुए जिलाधिकारी ने ¨बदुवार समीक्षा की। जिले में 40 फीसद प्रसव दर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुसार कम से कम 80 फीसद गर्भवती महिलाओं का प्रसव जिले के अस्पतालों यानी सरकारी अस्पतालों में होना चाहिए। गर्भवती महिलाओं की जांच का दर भी समीक्षा में कम पाया गया। जिसे शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया। वहीं परिवार नियोजन में भी सात फीसद की ग्रोथ पर डीएम ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 1738 लक्ष्य के विरूद्ध सिर्फ 121 परिवार नियोजन किया जाना क्या सही है।

दूसरी ओर ठाकुरगंज में प्रभारी चिकित्सक के छुट्टी में रहने के कारण जननी सुरक्षा योजना में 124 जननी लाभुक को उसे राशि नहीं मिल सका। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सिविल सर्जन को अपने स्तर से जननी सुरक्षा योजना से वंचित लाभुकों को जल्द से जल्द राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में 11 जुलाई को होने वाले विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 11-24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस पर भी चर्चा की गई तथा सरकार से आए निर्देश पर 26 जून के बाद दंपति संपर्क पखवारा चलाया जाएगा। इस दौरान बैठक में सिविल सर्जन डॉ. परशुराम प्रसाद, डीपीएम अजय कुमार, सदर अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी