विद्यार्थियों को दी गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी

किशनगंज। विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से अवगत कराने के लिए शिविर लगाकर जानकारी दी ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 06:25 PM (IST)
विद्यार्थियों को दी गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी
विद्यार्थियों को दी गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी

किशनगंज। विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से अवगत कराने के लिए शिविर लगाकर जानकारी दी जा रही है। राज्य सरकार की कोशिश है कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में सही जानकारी मिले तो बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो सकते हैं। यही वजह है कि जिले के सभी प्रखंडों में 22 जून से लेकर 30 जून तक प्लस टू विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की संपूर्ण जानकारी शिविर लगा कर दी जा रही है।

शुक्रवार को डीपीओ कुंदन कुमार ने प्रोजेक्ट आजाद उच्च विद्यालय में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड शिविर में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिल सकता है, जिन्होंने इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। इसके लिए डीआरसीसी में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑन लाइन ओवदन की प्रक्रिया बिलकुल निशुल्क है। इस कार्ड के लिए कई नए पाठ्रयक्रमों कों जोड़ा गया है। ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकें। डीपीओ ने बताया कि इसके तहत चार लाख रूपये तक के ऋण मिलते हैं। इस ऋण राशि का भुगतान विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने के एक वर्ष बाद या नौकरी करने के बाद चुकाना होता है। इस ऋण राशि पर चार फीसद की दर से ब्याज चुकाना होता है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रशिक्षण शिविर 30 जून तक चलेगा। इस दौरान मुख्य रूप से उत्तम कुमार और अनंत कुमार सहित बडी संख्या में इंटर के विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी