इग्नू अध्ययन केंद्र में प्रेरणा समारोह का आयोजन

किशनगंज। मो. हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज में अवस्थित इग्नू अध्ययन केंद्र म रविवार को एक दिवसीय प्र

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 06:47 PM (IST)
इग्नू अध्ययन केंद्र में प्रेरणा समारोह का आयोजन

किशनगंज। मो. हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज में अवस्थित इग्नू अध्ययन केंद्र म रविवार को एक दिवसीय प्रेरणा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, सहरसा के क्षेत्रीय उपनिदेशक, डॉ. एम. सफदरे आजम ने की। मौके पर इग्नू में नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच परिचय पत्र एवं अध्ययन सामग्री बांटे गए। क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ. आजम ने अपने संबोधन में कहा कि इग्नू दूरस्थ शिक्षा का भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा शिक्षण केंद्र हैं एवं इग्नू की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर है। ठाकुरगंज इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. नसीम अख्तर ने बताया कि कॉलेज में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र में जुलाई 2016 शैक्षणिक सत्र में बीए में नामांकित 267 एवं बीपीपी में 01 कुल 268 छात्र-छात्राओं के बीच परिचय पत्र दिए गए। इस मौके पर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मुजम्मिल ह़क, प्रो. शकील अहमद, प्रो. दिलीप यादव, प्रो. हसीबुर्रहमान, प्रो. जयशंकर प्रसाद ¨सह आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी