हत्या मामले में फरार 8 आरोपी के घर कुर्की-जब्ती

-31 जून 2014 को अधिकारी गांव में हुई थी झरीमन निशा की हत्या - दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 07:32 PM (IST)
हत्या मामले में फरार 8 आरोपी के घर कुर्की-जब्ती

-31 जून 2014 को अधिकारी गांव में हुई थी झरीमन निशा की हत्या

- दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेज दिया थी जेल

-----------

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : हत्या के एक मामले में पहाड़कट्टा पुलिस ने 8 फरार आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई रविवार को की। कुर्की- जब्ती कर सभी सामान पहाड़कट्टा थाना में ले जाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या से जुड़े आठ अभियुक्तों के घरों का न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की- जब्ती की गई। उल्लेखनीय है कि 31 जून 2014 को अधिकारी गांव की महिला झरीमन निशा की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतका के परिजनों ने कुल 10 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। शेष आठ फरार चल रहे थे। फलस्वरुप आठों आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती की गई। इन आरोपियों में हबेबुल, सफुद्दीन, गुलाम मुस्तफा, हारुण, मतिउर रहमान, मसूद, अफाक व कमरुल सभी अधिकारी गांव निवासी है। इस दौरान थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा व कांड के अनुसंधानकर्ता अनवर हुसैन सहित सशस्त्र बल मौके पर तैनात था।

chat bot
आपका साथी