भोलाभीट्टा के बच्चे फर्श पर बैठ पढ़ने को मजबूर

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोलाभीट्टा में उपस्कर (बेंच व डे

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 08:29 PM (IST)
भोलाभीट्टा के बच्चे फर्श पर बैठ पढ़ने को मजबूर

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोलाभीट्टा में उपस्कर (बेंच व डेस्क) की कमी के कारण कड़ाके की ठंड में स्कूली बच्चे फर्श पर बैठक कर बढ़ने को मजबूर है। विद्यालय में वर्ग 1 में 62, वर्ग 2 में 65, 3 में 62, 4 में 51, 5 में 39, 6 में 58, 7 में 49 तथा वर्ग 8 में 56 कुल 442 छात्र-छात्राएं नामांकित है और प्रतिदिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 80 फीसदी से अधिक रहती है। परंतु स्कूली बच्चों को इस कड़ाके की ठंड में बेंच व डेस्क नहीं रहने के कारण पक्की फर्श पर बैठने को विवश है। खासकर छोटे-छोटे बच्चों को खासा परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय ग्रामीण रसीद लाल राय, सरपंच प्रतिनिधि मो. जहांगीर आलम, रिजवान उर्फ बंटी, एनुल हक, संजय कुमार राय, अकालु लाल राय, अफजल हुसैन, असीर मोहम्मद आदि ने बताया कि सरकार भले ही सर्व शिक्षा अभियान के तहत करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है परंतु सरकारी स्कूलों में बच्चों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। हमारे बच्चे इस कड़ाके की ठंड में पक्के फर्श पर बैठ पढ़ने को विवश है। विभाग व सरकार विद्यालय में उपस्कर की व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दे रहे है। विभाग एक भी बेंच बच्चों को उपलब्ध नहीं करा सका। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2010-11 में 30 बेंच हेतु राशि मुहैया कराई गई थी जो नाकाफी है। उसके बाद विभाग द्वारा इस मद के लिए कोई धन आवंटित नहीं किया गया है। इस लिए फर्श पर विद्यार्थियों को बैठा कर शिक्षा देना मजबूरी है।

chat bot
आपका साथी