पर्यावरण को बचाना है तो जरूर लगाएं पौधे : डीएम

खगड़िया । पृथ्वी दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र संसारपुर में ग्रामीण विकास विभाग की ओ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:57 PM (IST)
पर्यावरण को बचाना है तो जरूर लगाएं पौधे : डीएम
पर्यावरण को बचाना है तो जरूर लगाएं पौधे : डीएम

खगड़िया । पृथ्वी दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र संसारपुर में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिला स्तरीय समारोह सह पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक पूनम देवी यादव, डीएम आलोक रंजन घोष, डीडीसी रामनिरंजन सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान डॉ. अनिता कुमारी आदि मौजूद थे। इस मौके पर डीएम आलोक रंजन घोष ने जल जीवन हरियाली अभियान के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिले में पौधरोपण के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। इसमें

जीविका की ओर से एक लाख 70 हजार और मनरेगा द्वारा एक लाख 53 हजार पौधे लगाए गए। डीएम ने कहा कि पर्यावरण को बचाना है, तो शादी-विवाह अथवा त्योहार पर एक-एक पौधे जरूर लगाएं।

विधायक पूनम देवी यादव ने इस महत्वाकांक्षी अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला। बोले, जल,

जीवन, हरियाली अभियान आज सार्थक रूप ले रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की दिशा और दशा बदलने का काम किया है। जिस तरह आप पुत्र और पुत्री को पालते हैं, उसी तरह एक पौधा को भी पालें। जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके।

इस अभियान के तहत जिलाधिकारी ने विधायक को उपहार स्वरूप एक पौधा भी भेंट किया।

इस मौके पर उपविकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, एडीएम

शत्रुंजय कुमार मिश्रा, बीडीओ राकेश कुमार राजन, मानसी उपप्रमुख हीरालाल यादव समेत दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी