वाहन चोरी और गृहभेदन पर एसपी सख्त

संवाद सहयोगी, खगड़िया: वाहन चोरी, गृहभेदन व अन्य तरह की चोरी के प्रतिवेदित कांडों के विरु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 09:11 PM (IST)
वाहन चोरी और गृहभेदन पर एसपी सख्त
वाहन चोरी और गृहभेदन पर एसपी सख्त

संवाद सहयोगी, खगड़िया: वाहन चोरी, गृहभेदन व अन्य तरह की चोरी के प्रतिवेदित कांडों के विरुद्ध कम उदभेदन पर एसपी मीनू कुमारी द्वारा सख्त आदेश जारी कर नगर व चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्षों को एक सप्ताह में उदभेदन करने व असली चोरों तक पहुंचकर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार समीक्षा के दौरान सामने आया कि इस साल के जनवरी महीना में नगर व चित्रगुप्तनगर क्षेत्र में वाहन चोरी एक, गृहभेदन तीन व अन्य तरह की चोरी की तीन घटना प्रतिवेदित हुई थी। जबकि फरवरी में वाहन चोरी तीन, अन्य चोरी दो, गृहभेदन दो, मार्च में वाहन चोरी चार, गृहभेदन तीन व अप्रैल में वाहन चोरी की सात घटनाएं प्रतिवेदित हुई। इसमें कुछेक कांडों का ही उदभेदन हो पाया।

पुलिस सूत्रों की माने तो 24 मई को डीजीपी की समीक्षा बैठक के दौरान अन्य मामलों में खगड़िया का स्थान बेहतर रहा, मगर वाहन चोरी, गृहभेदन व अन्य तरह की चोरी पर नाराजगी जताई गई। पुलिस सूत्रों की माने तो एसपी द्वारा सख्त आदेश दिए गए हैं कि इन मामलों के उदभेदन को लेकर एक सप्ताह में फलाफल से अवगत कराएं। कोट

' वाहन चोरी, गृहभेदन व अन्य प्रकार की चोरी के प्रतिवेदित मामलों के उदभेदन को लेकर एक सप्ताह का टास्क दिया गया है। हालांकि, चोरी की घटनाओं में कमी आई है।'

मीनू कुमारी, एसपी, खगड़िया। === ==

chat bot
आपका साथी