सड़क तो बनी, पर समस्या यथावत

खगड़िया। एनएच 31 काजीचक से केशव चौक महेशखूंट को जोड़ने वाली सड़क तो बनी, परंतु ढंग स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 09:13 PM (IST)
सड़क तो बनी, पर समस्या यथावत
सड़क तो बनी, पर समस्या यथावत

खगड़िया। एनएच 31 काजीचक से केशव चौक महेशखूंट को जोड़ने वाली सड़क तो बनी, परंतु ढंग से निर्माण कार्य संपन्न नहीं होने से लोगों की परेशानी यथावत है। इस सड़क का निर्माण सांसद क्षेत्र विकास योजना संख्या 42-2018-19 के तहत लगभग 13 लाख 38 हजार की राशि से हुई है। सड़क की लंबाई सात सौ फीट है। परंतु, सड़क की चौड़ाई कम रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बराबर चार पहिये वाहन चालकों में तू-तू, मैं-मैं होती रही है। स्थानीय निवासी राजेश ¨सह, सीताराम शर्मा, वार्ड सदस्य विजय यादव, भगवान शर्मा, सिको यादव, बबलू यादव, वकील यादव, संजय यादव, पप्पू यादव आदि ने बताया कि सड़क की चौड़ाई डेढ़ सौ मीटर से अधिक है। परंतु, नव निर्मित सड़क की चौड़ाई कम रहने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। फ्लैंक नहीं रहने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई रहती है। दूसरी ओर सड़क का निर्माण रेलवे गुमटी तक नहीं किया गया, जहां भारी जल जमाव होता है। वहां पर सड़क काफी जर्जर है। मालूम हो कि यह सड़क कई गांवों को एनएच 31 से जोड़ने का काम करती है। वहीं लोहिया चौक होकर एनएच 31 व महेशखूंट-अगुवानी पथ को जोड़ती है।

=====

'इस सड़क का निरीक्षण किया जाएगा। प्राकलन क्या है इसे भी देखा जाएगा। अगर सड़क निर्माण में लापरवाही बरती गई है, तो कार्यवाही होगी।'

सुभाषचंद्र मंडल, एसडीओ, गोगरी।

=== ===

chat bot
आपका साथी