बीपी मंडल सेतु पर आवागमन बहाल करने को लेकर हंगामा

खगड़िया। कोसी-बागमती के संगम पर अवस्थित क्षतिग्रस्त बीपी मंडल सेतु का जीर्णोद्धार कार्य अंतिम चरण्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 07:40 PM (IST)
बीपी मंडल सेतु पर आवागमन बहाल करने को लेकर हंगामा
बीपी मंडल सेतु पर आवागमन बहाल करने को लेकर हंगामा

खगड़िया। कोसी-बागमती के संगम पर अवस्थित क्षतिग्रस्त बीपी मंडल सेतु का जीर्णोद्धार कार्य अंतिम चरण में है। रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रालोसपा कार्यकर्ता बीपी मंडल सेतु पर शीघ्र आवागमन बहाल करने की मांग को लेकर उसराहा चौक पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया। आंदोलन का नेतृत्व रालोसपा जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू और शैलेंद्र वर्मा कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।

इस दौरान पुलिस एवं रालोसपा कार्यकर्ताओं के बीच करीब दो घंटे तक नोक-झोंक होती रही। रालोसपा कार्यकर्ताओं ने बीपी मंडल सेतु के मुख्य द्वार पर लगे गेट को तोड़ने का प्रयास भी किया। उनका आरोप था कि परिचालन में जान-बूझकर देर किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि शनिवार को सेतु होकर स्थानीय विधायक एवं एक पूर्व मंत्री की गाड़ी को पार कराया गया। हालांकि वहां मौजूद बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने इसे अफवाह करार दिया।

तू-तू, मैं-मैं के बीच मौके पर उपस्थित सीओ अमित कुमार ने एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की। फिर प्रशासन की ओर से 25 तारीख की शाम से सेतु होकर पांव पैदल आवागमन शुरू करने का आश्वासन दिया गया। कहा गया कि 26 सितम्बर की सुबह से सेतु होकर बाइक का परिचालन आरंभ कर दिया जाएगा। मौके पर बीडीओ शशिभूषण कुमार, एसपी ¨सगला के प्रोजेक्ट मैनेजर केके रंजन, थाना अध्यक्ष दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी