दो दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्ग दर्शन मेला आरंभ

जेएनकेटी स्टेडियम में दो दिवसीय नियोजन -सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। नियो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 09:44 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 09:44 PM (IST)
दो दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्ग दर्शन मेला आरंभ
दो दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्ग दर्शन मेला आरंभ

जेएनकेटी स्टेडियम में दो दिवसीय नियोजन -सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर वास्तुविद साम्बवीर ने किया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी कौशल किशोर मधुकर, श्रम अधीक्षक राम किसुन महतो आदि मौजूद थे। इस अवसर पर साम्बवीर ने कहा कि फरिकया के लोगों के द्वार तक रोजगार लाने की यह पहल अनुपम है। उन्होंने रोजगार के अन्य विकल्पों और नियोजन मेला के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा, कौशल विकास के साथ नियोजन का तरीका सरकार की दूरदर्शिता का परिचय देता है। जबकि नियोजन पदाधिकारी ने बदलते रोजगार परिदृश्य में कुशलता को व्यक्ति की प्राथमिक जरूरत बताया। नियोजन पदाधिकारी ने कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी। श्रम अधीक्षक राम किसुन महतो ने कहा कि सच्चाई यह है कि पिछले तीन दशकों से वैश्वीकरण एवं आर्थिक सुधार के कारण जहां असंगठित क्षेत्र में नियोजन के अवसर पढ़े हैं, वहीं संगठित क्षेत्र में नियोजन के अवसर सिकुड़ते चले गए हैं। ऐसी स्थिति में सरकार ने इस बात का अनुभव किया कि असंगठित क्षेत्र के नियोजन अवसरों से अधिक से अधिक लाभ उठाया जाए। जिससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिले सके। इस अवसर पर कुल 165 बायोडाटा प्राप्त किए गए। मेला में कुल 14 कंपनियां हिस्सा ले रही है।

chat bot
आपका साथी