..तो क्या अब नहीं होगी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति!

खगड़िया। शिक्षकोंकी गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्ति पर रोक को लेकर प्रधान सचिव के नि

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 10:37 PM (IST)
..तो क्या अब नहीं होगी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति!

खगड़िया। शिक्षकोंकी गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्ति पर रोक को लेकर प्रधान सचिव के निर्देश का पालन जिले में हो सकेगा या नहीं, यह अहम सवाल है। कारण पूर्व में कई बार प्रधान सचिव के अलावा विभाग के निदेशक द्वारा भी ऐसे आदेश दिए जा चुके हैं, इसके बावजूद गोगरी अनुमंडल ही नहीं जिले में दर्जनों की संख्या में शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्त हैं। कोई किसी कार्यालय में सहायक बने हैं, तो कोई बड़ा बाबू बन कार्य कर रहे हैं। वहीं बीएलओ में नियुक्त शिक्षक विद्यालय अवधि में ही बीएलओ कार्य व बैठक में शामिल होते हैं। परंतु, अधिकारियों द्वारा इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया गया।

रोक के बावजूद भी विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों व अन्य कार्य में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर अधिकारी कार्य लेते रहे हैं। जिस पर वरीय अधिकारी द्वारा भी ध्यान नहीं दिया गया। वर्तमान में भी गोगरी अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में आधे दर्जन शिक्षक कार्य कर रहे हैं। जिसमें कुछेक शिक्षक ऐसे हैं कि वे कार्यालय में दो व तीन साल से गैर शैक्षणिक कार्य में हैं। लोगों का कहना है कि अब तो देखना इस बात को है कि प्रधान सचिव के इस निर्देश का पालन जिले में हो पाता है या नहीं।

chat bot
आपका साथी