खुले में शौच बीमारियों का घर: डीडीसी

खगड़िया। जिला को खुले में शौच से मुक्त करने का प्रयास जोरों से जारी है। मालूम हो कि गा

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 08:47 PM (IST)
खुले में शौच बीमारियों का घर: डीडीसी

खगड़िया। जिला को खुले में शौच से मुक्त करने का प्रयास जोरों से जारी है। मालूम हो कि गोगरी प्रखंड का रामपुर पंचायत सूबे का खुले में शौच से मुक्त पहला पंचायत है।

इधर, चौथम प्रखंड अंतर्गत तेलौंछ पंचायत के वार्ड नंबर-16 को शनिवार को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया। इस अवसर पर डीडीसी एबी अंसारी, स्थानीय मुखिया नीतू, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विश्वनाथ झा, जीविका के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अवधेश कुमार आदि मौजूद थे।

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि खुले में शौच बीमारियों का घर है। सरकार की ओर से शौचालय बनवाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। मौके पर जिला समन्वयक विश्वनाथ झा ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका की जमकर सराहना की।

इस अवसर पर उप मुखिया पंकज कुमार, वार्ड पार्षद आशा देवी, जीविका के संचार प्रबंधक राजीव रंजन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी