शहरी के बदले ग्रामीण बेरोजगारों को दिया गया प्रशिक्षण

खगड़िया। नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार जाते-जाते एक और खेल को अंजाम देकर सरकारी धन की हेराफेरी के आरोप में घिर गए। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने के नाम पर लाखों रुपये की हेराफेरी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:46 PM (IST)
शहरी के बदले ग्रामीण बेरोजगारों को दिया गया प्रशिक्षण
शहरी के बदले ग्रामीण बेरोजगारों को दिया गया प्रशिक्षण

खगड़िया। नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार जाते-जाते एक और खेल को अंजाम देकर सरकारी धन की हेराफेरी के आरोप में घिर गए। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने के नाम पर लाखों रुपये की हेराफेरी की गई। अब तक की जांच में सामने आया है कि शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों के बदले ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर लाखों रुपये की निकासी कर ली गई। हैरत की बात तो यह भी है कि कौशल प्रशिक्षण के तहत बेरोजगारों को हाउस की¨पग, झाड़ू- पोछा का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार पर लगाना था,मगर इसमें भी प्रशिक्षणार्थियों के नाम पर 12-12 हजार का भुगतान कर दिया गया। इधर, नगर परिषद के उपसभापति सुनील कुमार के अनुसार मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

=== ===

chat bot
आपका साथी