दियारा में अलग-अलग जगहों पर असामाजिक तत्वों ने चार घरों में लगाई आग

खगड़िया। चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा में अवस्थित मोहनपुर गांव में शनिवार की देर रात असामा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 05:40 PM (IST)
दियारा में अलग-अलग जगहों पर असामाजिक तत्वों ने चार घरों में लगाई आग
दियारा में अलग-अलग जगहों पर असामाजिक तत्वों ने चार घरों में लगाई आग

खगड़िया। चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा में अवस्थित मोहनपुर गांव में शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने दो घरों में आग लगा दी। जिससे घर समेत सबकुछ जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार मोहनपुर निवासी स्व. भोला सिंह के पुत्र मिथिलेश सिंह व दयाशंकर सिंह के घर में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। लोगों ने बताया कि जिस समय घर में आग लगी उस समय गृहस्वामी गहरी नींद में सो रहे थे। अगर पड़ोसी की नींद नहीं खुलती तो गृहस्वामी की भी घर में जलकर मौत हो जाती। पड़ोसी के हल्ला मचाने पर लोग जुटे और गृहस्वामी मिथिलेश सिंह भी पत्नी के साथ घर से बाहर निकलकर जान बचाई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। अन्न, वस्त्र, जेवर व रुपये भी आग की भेंट चढ़ गए।

लोगों ने बताया कि एक भाई दयाशंकर सिंह संयोगवश घर से बाहर थे। मिथिलेश सिंह ने बताया कि बेटी की शादी के लिए रुपये, जेवर व कपड़े खरीदकर रखे थे। सबकुछ आग की भेंट चढ़ गया। इसी तरह सरसवा पंचायत के सहोरबा गांव में भी असामाजिक तत्वों ने जवाहर यादव व भूपो यादव के घर में आग लगा दी। जिससे घर में रखे सारे समान जलकर राख हो गए। खाने के लिए भी अन्न नहीं बचा। घर में ही दुकान भी था। वह भी जलकर राख हो गया।

इस संबंध में सीओ दयाशंकर तिवारी ने बताया कि कर्मचारी को क्षति का आकलन के लिए भेजा जा रहा है। सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को लाभ दिया जाएगा।

इधर थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि उन्हें भी आग लगने की सूचना मिली है। अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी