समाहरणालय पर कांग्रेसियों का धरना और उपवास

खगड़िया। समाहरणालय के सामने सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उपवास व धरना दिया गया। अखिल भार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Apr 2018 03:04 AM (IST) Updated:Tue, 10 Apr 2018 03:04 AM (IST)
समाहरणालय पर कांग्रेसियों का धरना और उपवास
समाहरणालय पर कांग्रेसियों का धरना और उपवास

खगड़िया। समाहरणालय के सामने सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उपवास व धरना दिया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश में सांप्रदायिक सौहार्द की रक्षा एवं आपसी सछ्वाव के लिए उपवास सह धरना दिया गया। इस अवसर पर एक सभा भी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार ¨सह ने की। मौके पर मुंगेर प्रमंडलीय अध्यक्ष सुजय कुमार ¨सह ने कहा कि देश आज कठिन दौर से गुजर रहा है। आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता आपसी सौहार्द को बरकरार रखने के लिए तत्पर है।

वहीं कुमोद कुमार ¨सह ने कहा कि शांति और सछ्वाव

इस देश की आत्मा में बसी हुई है। वहीं अखिलेश कुमार विद्यार्थी ने कहा कि सछ्वाव पर किसी भी प्रकार के आघात को कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस ने बड़ी कुर्बानी दी है। वहीं

जिला प्रवक्ता अरुण कुमार ने कहा कि आपसी सछ्वाव को बिगाड़ने के हर षड़यंत्र को कांग्रेस कार्यकर्ता विफल कर देंगे। सभा को

कुंदन कुमार सिन्हा, बुद्धदेव प्रसाद यादव, ई. राजीव रंजन, सूर्यनारायण वर्मा, शकील अहमद, सलीम उद्दीन, नौशाद आलम, डॉ. रेणु कुमारी, बबीता कुमारी, अरुण कुमार ¨सह, गजेंद्र नारायण ¨सह, प्रशांत कुमार सुमन, शैलेश यादव, रामचंद्र यादव, इंद्रकांत यादव, सीताराम पोद्दार, उपेंद्र प्रसाद, पवन चौधरी, विनोद कुमार राम, राजीव कुमार रंजन, र¨वद्र कुमार चौरसिया, कैलाश महतो, मुरारी ¨सह, अविनाश कुमार अविनाश, अवनी कुमार, नागेश्वर ¨सह, सुभाष रत्न आदि ने संबोधित किया।

=== ===

chat bot
आपका साथी