बाढ़ पीड़ित ने की डीएम से मागी बिजली

खगड़िया: बलुआही के प्राथमिक विद्यालय शिविर में शरण लिए बाढ़ पीडितों ने डीएम से माग की है कि भीषण ग

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 10:45 PM (IST)
बाढ़ पीड़ित ने की डीएम से मागी बिजली

खगड़िया: बलुआही के प्राथमिक विद्यालय शिविर में शरण लिए बाढ़ पीडितों ने डीएम से माग की है कि भीषण गर्मी से निजात दिलाने हेतु बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय। पीड़ितों में शामिल संजय यादव समेत अन्य का कहना हुआ कि कई दिनों से दोनों शाम चावल भोजन मिलने से गोविंद यादव व रूपेश कुमार की तबियत खराब हो गई। जिसे अस्पताल में पानी चढ़वाया गया। पीड़ितों का कहना है कि शिविर में पंखा लगा दिया गया है, परंतु, बिजली नहीं मिलने से परेशानी हो रही है।

इधर, बीएलओ सह बापू मध्य विद्यालय के शिक्षक सिकंदर कुमार ने कई अधिकारियों को लिखकर दिया है कि प्राथमिक विद्यालय बलुआही परिसर में विशाल पेड़ की आयु समाप्त हो रही है। इसे हटाने की अविलंब व्यवस्था हो, अन्यथा निकट भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मालूम हो कि फिलहाल उक्त शिविर में तीन सौ से अधिक शरणार्थी रह रहे हैं। इधर, शिविर प्रभारी सह बापू मध्य विद्यालय के प्रधान चंद्रमणि मिश्र के अनुसार शिविर में रह रहे शरणार्थियों की देखभाल को लेकर वे खुद सजग रहते हैं। शरणार्थियों के लिए जो सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, उसे मुस्तैदी से पीड़ितों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी