डीएम ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा

खगड़िया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के दौरान डीएम अनिरुद कुमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:09 PM (IST)
डीएम ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा
डीएम ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा

खगड़िया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के दौरान डीएम अनिरुद कुमार गुरुवार को गोगरी पहुंचकर परीक्षा का निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम द्वितीय पाली के दौरान गोगरी पहुंचे तथा क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय राटन, मध्य विद्यालय श्रीशिरनिया, केडीएस कॉलेज आदि केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। वे परीक्षा केंद्र की व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लेने के साथ परीक्षा देते परीक्षार्थियों का निरीक्षण करते दिखे। डीएम ने परीक्षा कक्ष का मुआयना करते हुए केंद्र प्रांगण व बाहर का भी जायजा लिया। मध्य विद्यालय राटन केंद्र पर पहुंच कर वहां वे केंद्र का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया। सुरक्षा के साथ नियुक्त अधिकारियों की उपस्थिति आदि की जानकारी लेने के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन के साथ शांति व विधि व्यवस्था का ख्याल रखे जाने का निर्देश दिया। केंद्र का गेट सड़क से सटे होने, भीड़भार व सुरक्षा को लेकर जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। केडीएस कॉलेज केंद्र व मध्य विद्यालय राटन केंद्र का जायजा लेने के दौरान दंडाधिकारी, वीक्षकों आदि की उपस्थिति की जानकारी भी ली। इस मौके पर एसडीओ द्वारा कुछ केंद्र पर नियुक्त वीक्षकों का योगदान नहीं किए जाने की जानकारी दी गई। जिस पर डीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, एसडीपीओ पीके झा, थानाध्यक्ष दीपक कुमार यादव आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी