कोशी कॉलेज का स्थापना दिवस आज, दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न

खगड़िया। कोशी क्षेत्र के कैंब्रिज के नाम से विख्यात कोशी कॉलेज का 73वां स्थापना दिवस मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 06:01 PM (IST)
कोशी कॉलेज का स्थापना दिवस आज, दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न
कोशी कॉलेज का स्थापना दिवस आज, दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न

खगड़िया। कोशी क्षेत्र के कैंब्रिज के नाम से विख्यात कोशी कॉलेज का 73वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया जाएगा। मालूम हो कि कोशी कॉलेज की स्थापना आठ जनवरी 1947 को हुई थी। तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश नारायण ¨सह उक्त कॉलेज के संस्थापक थे। विज्ञान भवन के समक्ष उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एससीआर चंदेल ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर स्व. हरिवंश नारायण ¨सह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद झंडोत्तोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस के मद्देनजर वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता

का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता

का आयोजन किया गया। जिसका समापन सोमवार को हो गया। उन्होंने कहा कि उक्त आयोजन में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों को स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुरस्कृत किया जाएगा।

खेल-कूद प्रतियोगिता में एक सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि का आयोजन किया गया। एक सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: रणधीर कुमार, रितेश कुमार व श्यामसुंदर कुमार रहे। दो सौ मीटर बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: रणधीर, रितेश व कर्मवीर रहे। इसी तरह चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: कर्मवीर कुमार, अभिलाष कुमार व श्यामसुंदर कुमार रहे। ऊंची कूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रितेश कुमार, द्वितीय स्थान पर मो. तौसिफ अली व तृतीय स्थान पर नीतीश कुमार रहे। दो सौ मीटर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर काजोल कुमारी, द्वितीय स्थान पर रानी कुमारी व तृतीय स्थान पर मधु कुमारी रही। चार सौ मीटर बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: काजोल कुमारी, रानी कुमारी व शिवानी कुमारी रही। ऊंची कूद प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर ¨ट्वकल कुमारी, द्वितीय स्थान पर चंदा कुमारी व तृतीय स्थान पर शिवानी कुमारी रही। प्रतियोगिता में कुल मिलाकर बालक वर्ग में रंधीर व बालिका वर्ग में कोजोल ने बाजी मारी। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. एससीआर चंदेल, प्रो. महेश्वर मिश्रा, डॉ. तौसिफ मोहसिन, प्रो. अनिल देव महतो, प्रो. राजकुमार, प्रो. प्रियरंजन तिवारी, पूर्व पीटीआइ रामशरण ठाकुर, पीटीआइ अखिल कुमार ¨सह, ब्रजभूषण ¨सह, विनोद कुमार ¨सह, मो. शमशाद अली, लालमोहन, रोशन कुमार, विक्रम कुमार, सहयोगी के रुप में विलास कुमार, विशाल, ओम, अशोक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी