घने कोहरे के बीच नदी में अटकीं नावें

बेलदौर (खगड़िया)। घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह डुमरी-सोनवर्षा घाट के पास कोसी-बाग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 07:52 PM (IST)
घने कोहरे के बीच नदी में अटकीं नावें
घने कोहरे के बीच नदी में अटकीं नावें

बेलदौर (खगड़िया)। घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह डुमरी-सोनवर्षा घाट के पास कोसी-बागमती नदी में आधा दर्जन नावें फंस गई। इन नावों पर सवार यात्रियों के बीच शीतलहर के बीच अफरातफरी मची रही। करीब साढ़े नौ बजे के आसपास कोहरा छंटने के बाद किसी तरह नावें किनारे लगीं।

इन दिनों कोसी-बागमती नदी के जलस्तर में काफी कमी आई है। दोनों नदियों में बालू के टीले उग आए हैं। नाविक दिन में भी किसी तरह अटक-अटक कर नदी पार करते हैं। शुक्रवार को भी एनएच विभाग की ओर से चलाई जा रहीं छह बड़ी नावों का परिचालन चार बजे शाम के आसपास बंद कर दिया गया था। शनिवार सुबह में डुमरी-उसराहा और पनसलवा घाट से आधा दर्जन से अधिक नावें खुलीं। इस बीच घने कोहरे के कारण कुछ नाविक दिशा भटक गए, तो कुछ नावें टीलों पर जाकर अटक गईं। नाव पर सवार यात्रियों में पनसलवा के विनोद कुमार वर्मा उर्फ ¨पटू व अमृत कुमार ने बताया कि घने कोहरे के कारण नदी में नावें अटकीं। करीब तीन घंटे बाद नावें किनारे लगीं। नाव पर महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। शीतलहर के कारण कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इधर, लोगों ने कोसी-बागमती नदी पर नावों को जोड़कर जुगाड़ पुल बनाने की मांग तेज कर दी है।

--------

नदी में पानी कम है। इससे नावें अटक जाती हैं। इसी कारण शुक्रवार को समय से पूर्व नावों का परिचालन बंद किया गया था। घने कोहरे के कारण कुछ नावें शनिवार को नदी में फंसीं। नाविकों को सख्त हिदायत दी गई है कि मौसम साफ होने के बाद ही नाव का परिचालन करें।

- विकास कुमार

सीओ, बेलदौर

chat bot
आपका साथी