जिले में है मात्र एक ब्लड बैंक

खगड़िया। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच अगर ब्लड की व्यवस्था की बात करें तो खगड़िया म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:10 AM (IST)
जिले में है मात्र एक ब्लड बैंक
जिले में है मात्र एक ब्लड बैंक

खगड़िया। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच अगर ब्लड की व्यवस्था की बात करें तो खगड़िया में एक प्रकार का संकट है। जिले में मात्र सदर अस्पताल में ब्लड बैंक है। पीएचसी व सीएचसी की बात तो दूर गोगरी रेफरल अस्पताल में भी ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है। लाखों की आबादी के लिए मात्र एक ब्लड बैंक है। जहां महज 15 यूनिट ब्लड उपलब्ध है। जो नाकाफी है। जबकि जिले के साथ गोगरी सीमा से सटे मुंगेर जिले के हरिणमार, झौआ बहियार आदि पंचायत के लोगों की स्वास्थ्य व्यवस्था यहां से जुड़ी हुई है। अभी के विकट समय

में ब्लड कलेक्शन भी बंद है। कोरोना के इस भागमभाग में ब्लड बैंक की और ध्यान भी नहीं दिया जा पा रहा है। जबकि ब्लड की सुविधा आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी