पर्याप्त आपूर्ति का दावा मगर गुल रहती बिजली

कटिहार । विभाग के दावों के विपरीत बिजली की आपूर्ति ठीक नहीं रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश पनपने लगा

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 10:45 PM (IST)
पर्याप्त आपूर्ति का दावा मगर गुल रहती बिजली

कटिहार । विभाग के दावों के विपरीत बिजली की आपूर्ति ठीक नहीं रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है। बिजली कट आउट की समस्या के कारण लोगों को न दिन को चैन मिलता है न रातों की नींद। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए भीषण गर्मी में बिजली की यह समस्या आफत बन गयी है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो उनके हिसाब से बिजली की आपूर्ति ठीक ठाक है और लोगों को पर्याप्त बिजली मुहैया करायी जा रही है। लेकिन बिजली पर्याप्त मिल रही तो यह आखिर गायब कहां हो रही। यह अपने आप में बड़ा सवाल है। ग्रामीण क्षेत्रों में कही छह तो कही आठ घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो रही है। खासकर शाम ढ़लते ही बिजली की लुकाछिपी प्रारंभ होती है। भीषण गर्मी और उमस के बीच रातों में घंटो तक बिजली गायब रहने के कारण उपभोक्ता काफी परेशान रहते हैं। हालांकि शहरी क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था कुल मिलाकर ठीक है। ग्रामीण क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं। रातों में बिजली नहीं रहने के कारण लोग घंटो इधर उधर टहलकर रात बिताने को विवश हैं। यह समस्या किसी खास प्रखंड का नही अमूमन हर प्रखंड में बिजली की यह समस्या बरकरार है। विभागीय अधिकारियों से बात करने पर वे लोगों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध होने या अगले दिन से व्यवस्था दुरूस्त होने की बात कह पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। लगातार भीषण गर्मी में त्रस्त उपभोक्ता अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं और आंदोलन के मूड में हैं। भीषण गर्मी में बिजली की समस्या लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है।

chat bot
आपका साथी