शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

खगड़िया। सावन की पहली सोमवारी पर क्षेत्र में उत्सव सा माहौल दिखा। लोगों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ भगव

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 10:26 PM (IST)
शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

खगड़िया। सावन की पहली सोमवारी पर क्षेत्र में उत्सव सा माहौल दिखा। लोगों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा सोमवारी का व्रत रखा। इसे लेकर क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करने वालों की काफी भीड़ लगी नजर आई। क्षेत्र के गोगरी शिव मंदिर, विनय धर्मशाला स्थित शिव मंदिर कुर्मी टोला स्थित चंपेश्वरनाथ शिव मंदिर सहित मुष्किपुर, मुष्किपुर कोठी आदि जगहों के शिव मंदिरों में देर शाम तक महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। काफी संख्या में लोगों ने सोमवारी का व्रत भी रखा। लगभग सभी शिव मंदिरों में पूजा समिति द्वारा भजन व शिवचर्चा का आयोजन किया गया। जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर जल चढ़ाने वाले कावरियों के सेवार्थ कई जगहों पर कावरिया सेवा शिविर का भी आयोजन किया गया। क्षेत्र के व्यापार मंडल के समीप स्थानीय लोगों द्वारा रविवार की शाम से ही कांवरिया शिविर का आयोजन किया गया। जहा पैदल कांवरियों को लोग जल, शरबत, फल आदि मुहैया करा रहे थे। शिविर में भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहां आर्केस्ट्रा में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शिव भजन पर लोग रात भर झूमते रहे।

chat bot
आपका साथी