एसडीएम ने किया गैस एजेंसी का निरीक्षण

खगड़िया, संवाद सूत्र: सदर एसडीएम सुनील कुमार ने मंगलवार को बलुआही स्थित तारा भारत गैस एजेंसी की दुकान

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 05:06 PM (IST)
एसडीएम ने किया गैस एजेंसी का निरीक्षण

खगड़िया, संवाद सूत्र: सदर एसडीएम सुनील कुमार ने मंगलवार को बलुआही स्थित तारा भारत गैस एजेंसी की दुकान कि निरीक्षण किया। इधर, एसडीएम ने दुकान के कई कागजातों का जांच-पड़ताल किया। एसडीएम ने बताया कि दुकान में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि गैस उपभोक्ताओं से प्रत्येक सिलेंडर 434 के बदले 440 रुपए में दिया जा रहा था। शिकायत गया था कि उपभोक्ताओं को समय से सिलेंडर नहीं मिलता था। उपभोक्ताओं का दो माह पहले बुकिंग कराया था। लेकिन सिलेंडर नहीं मिला। एसडीएम ने बताया कि नया कनेक्शन देने पर संचालक द्वारा जबर्दस्ती गैस चूल्हा व टोली मिलाकर देते हैं। उपभोक्ताओं से 9 हजार रुपए लेता है। वैसे लोगों को साढे़ चार हजार का रसीद दिया जाता है। उन्होंने बताया कि गैस एजेन्सी संचालक अपने घर में एजेंसी संचालित कर रहे हैं। उसे कमर्शियल जगहों पर करना चाहिए था। निरीक्षण के बाद अन्य गैस एजेंसी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी तरफ निरीक्षण के बाद एसडीएम ने सदर अस्पताल व सदर पीएचसी का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में अधिकांश चिकित्सक व कर्मी नदारद पाए गए। एसडीएम दिन के करीब साढे़ तीन बजे निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी