मेगा लोक अदालत में 222 मामले निष्पादित

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 09:03 PM (IST)
मेगा लोक अदालत में 222 मामले निष्पादित

खगड़िया, संवाद सूत्र: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर खगड़िया के प्रांगण में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके झा के निर्देश पर मामलों के निष्पादन हेतु तीन न्यायपीठ की स्थापना की गई। न्यायपीठ संख्या एक में अवर न्यायाधीश तृतीय सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार खगड़िया राजकिशोर पांडेय, अधिवक्ता आरके तुलस्यान तथा श्री निवास चौधरी पीठासीन अधिकारी बनाये गये। पीठ संख्या दो में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रशांत कुमार अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार तथा संजय राही मामलों के निष्पादन के लिए पीठासीन अधिकारी बनाए गए। इसी प्रकार बेंच संख्या तीन में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी मनकामेश्वर चौबे अधिवक्ता यदुनंदन यादव तथा विपिन कुमार, पीठासीन अधिकारी बनाए गए। मेगा लोक अदालत में टेलीफोन बैंक बिजली विभाग के अलावा सुलहनीय दिवानी एवं फौजदारी मुकदमों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया। उक्त अवसर पर कुल 222 मामले निष्पादित हुए तथा दो लाख, 98 हजार, 25 रुपये वसूली हुई।

chat bot
आपका साथी