अमदाबाद में 80 शिक्षकों ने चहक कार्यक्रम में लिया प्रशिक्षण

संवाद सूत्र अमदाबाद (कटिहार) अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम चहक मॉड्यूल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें चिह्नित विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2022 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2022 11:36 PM (IST)
अमदाबाद में 80 शिक्षकों ने चहक  कार्यक्रम में लिया प्रशिक्षण
अमदाबाद में 80 शिक्षकों ने चहक कार्यक्रम में लिया प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, अमदाबाद (कटिहार): अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम चहक मॉड्यूल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें चिह्नित विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जनता गोपालपुर में 40 एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चामा में 40 शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है। मध्य विद्यालय जनता गोपालपुर में प्रशिक्षण देने का कार्य कृष्ण मुरारी शाह एवं भीम कुमार द्वारा किया जा रहा है जबकि मेंटर के रूप में कन्हैया लाल यादव हैं। वहीं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चामा में प्रशिक्षण शंभू शरण शाह एवं शिव किशोर यादव द्वारा किया जा रहा है। जबकि मेंटर के रूप में गोपाल चंद्र हैं। प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकों ने बताया कि वर्ग एक के बच्चों में विभिन्न गतिविधि कौशल के द्वारा विद्यालय से जोड़ने एवं उनमें चार विकास के आयाम के तहत भाषा विकास, शारीरिक विकास, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास, तथा संख्यात्मक विकास एवं पर्यावरण जागरूकता विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विकसित करने को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया कि यह प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यालय के शिक्षकों को 90 कार्य दिवस में उद्देश्य की पूर्ति करना है। प्रशिक्षण के दौरान उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जनता गोपालपुर के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मंडल, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चामा के प्रधानाध्यापक डॉ बलराम मंडल सहित प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक राजकुमार सिंह, सैयद अफरोज आलम, विश्वजीत कुमार, उत्तरा कुमारी, रेनू कुमारी, जयंत कुमार सिंह, राजो कुमारी, अश्विनी कुमार सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

----------

संवाद सूत्र, डंडखोरा, कटिहार: डंडखोरा पीएचसी के सभागार में डंडखोरा तथा कटिहार प्रखंड के एएनएम को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर इंदु कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक अनवार आलम, प्रखंड आपरेटर अजीत कुमार, डाटा आपरेटर पिटू गोस्वामी ने अनमोल ऐप के माध्यम से डाटा एंट्री करने के लिए विस्तार से चर्चा करते हुए डाटा इंट्री का प्रशिक्षण दिया। बीएचएम ने बताया कि प्रशिक्षण लेकर एएनएम टीकाकरण के दौरान सभी गर्भवती माताओं का एवं बच्चों का डाटा लोड स्वयं भी कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि इससे शत प्रतिशत डाटा इंट्री समय से होने लगेगा। प्रशिक्षण में सदर प्रखंड की स्वीटी कुमारी, सोनी कुमारी, सोनी सुमन, नीलम कुमारी, विभा कुमारी, मौसमी कुमारी, पिकी कुमारी, कुमकुम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रश्मि कुमारी, मधुमिता कुमारी, निशा कुमारी, ममता कुमारी और डंडखोरा प्रखण्ड की आशा कुमारी, सोनी कुमारी, कीर्ति कुमारी, उषा कुमारी, रीता कुमारी, त्रिवेणी सिन्हा, सोनी कुमारी, इंदु कुमारी, रंभा केशरी, सुधा देवी, अंजू कुमारी आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी