कटिहार-मालदा रेलखंड पर दौड़ी विद्युत इंजन वाली ट्रेन

कटिहार। कटिहार-मालदा रेलखंड पर विद्युत इंजन वाली ट्रेन का परिचालन बुधवार से शुरु हो गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jan 2018 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jan 2018 08:59 PM (IST)
कटिहार-मालदा रेलखंड पर दौड़ी विद्युत इंजन वाली ट्रेन
कटिहार-मालदा रेलखंड पर दौड़ी विद्युत इंजन वाली ट्रेन

कटिहार। कटिहार-मालदा रेलखंड पर विद्युत इंजन वाली ट्रेन का परिचालन बुधवार से शुरु हो गया। बुधवार की सुबह पहली विद्युत इंजन ट्रेन को एडीआरएम डीएल मीणा के नेतृत्व में रवाना किया गया। पीआरओ सह सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने बताया कि आरई द्वारा रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसको लेकर कटिहार मालदा रेलखंड में पहली ट्रेन नंबर 55704 को रवाना किया गया, जो सफलता पूर्वक परिचालित भी हुआ। सीनियर डीसीएम ने बताया कि कटिहार से मालदा की दूरी 90 किलोमीटर है। इस रुट पर अब 100 की रफ्तार से ट्रेन चलेगी। इस अवसर पर सीनियर डीएसटीई वीके चौधरी, सीनियर डीईई पी सरकार, सीनियर डीएम ई, सीनियर डीएससी एके चोरौसिया, सीनियर डीएमई आशीष गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक आरके राम सहित कई वरीय रेल अधिकारी व आरई के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी