मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को करें जागरूक

कटिहार। छोहार पंचायत स्थित मनरेगा भवन परिसर में समन्वय बैठक सह शिविर का आयोजन किया गय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jul 2017 09:09 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jul 2017 09:09 PM (IST)
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को करें जागरूक
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को करें जागरूक

कटिहार। छोहार पंचायत स्थित मनरेगा भवन परिसर में समन्वय बैठक सह शिविर का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुखिया भारती देवी ने किया। बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच सदस्य एवं ग्रामीणों को जानकारी देते हुए मुखिया भारती देवी ने कहा की एक जुलाई से 30 जुलाई तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, शुद्धिकरण एवं मृत व्यक्ति के नाम हटाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने नए मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने को लेकर आम लोगों को जागरूक करने को कहा। बैठक में मौजूद बीएलओ से अभियान में आने वाली परेशानी को जाना। मुखिया ने आंगनबाड़ी एवं स्कूलों का नियमित बैठक एवं निरीक्षण करने के साथ ग्राम सभा आयोजन कर बच्चों को पठन-पाठन, साफ-सफाई, मध्याह्न भोजन के नियमित संचालन की देख रेख करने में सहयोग करने की अपील स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की। इस मौके पर उपमुखिया रोशन आरा, वार्ड सदस्य जयप्रकाश यादव, संजय चौधरी, नंदन कुमार मंडल, वंदना देवी, अशोक कुमार मंडल, सुलेखा देवी, लाखो देवी, विषो ऋषी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी