जागरुकता अभियान के तहत 50 हजार संकल्प पत्र का वितरण

कटिहार। मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:57 PM (IST)
जागरुकता अभियान के तहत 50 हजार संकल्प पत्र का वितरण
जागरुकता अभियान के तहत 50 हजार संकल्प पत्र का वितरण

कटिहार। मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में मतदान करने एवं कोरोना संक्रमण को लेकर मास्क पहनकर बूथ पर जाने की अपील करने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों एवं आस-पड़ोस के लोगों से संकल्प पत्र भराया जा रहा है। स्कूली विद्यार्थियों के बीच अब तक 50 हजार संकल्प पत्र का वितरण किया गया है। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी मध्य एवं उच्च विद्यालय को संकल्प पत्र उपलब्ध कराया गया था। संकल्प पत्र का वितरण छात्र-छात्राओं के बीच किया गया। वहीं मतदाता जागरूकता अभियान में 20 हजार जीविका दीदी घर-घर पहुंचकर वोटिग के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रही हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑडियो, वीडियो के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी