लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

कटिहार। प्रखंड के सोनैली श्यामागढ़ हाट सहनी टोला में पुलिस कर्मी द्वारा बुधवार की रात कुछ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 09:27 PM (IST)
लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

कटिहार। प्रखंड के सोनैली श्यामागढ़ हाट सहनी टोला में पुलिस कर्मी द्वारा बुधवार की रात कुछ लोगों पर लाठीचार्ज की कार्रवाई का लोगों ने जमकर विरोध किया है। साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा इस तरह की घटना से तनाव की स्थिति बन गई। तनाव को देखते हुए गुरुवार को बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता, सीओ बीरबल बरुन कुमार, स्थानीय मुखिया अनिल वैध सहित कई लोगों ने स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास कर शांत कराया।

बता दें कि सहनी टोला के लोगों ने आरोप लगाया है कि बुधवार की रात्रि पुलिस ने बिना कारण लोगों के घरों में घुसकर मारपीट कर गाली गलौज किया। बताया जा रहा है कि उक्त गांव के कुछ लोग बुधवार को बगल में स्थित एक धार्मिक स्थल में बज रहे लाउड स्पीकर की आवाज कम करने की बात कही थी। लोगों ने बताया कि उसके बाद संबंधित लोगों द्वारा दी गई गलत सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के साथ मारपीट किया। इसी बात को लेकर गुरुवार को लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर अमानवीय व्यवहार करने एवं रात के समय प्रताड़ित करने व बदसलूकी का भी आरोप लगाया। बाद में पदाधिकारी के साथ समाज के रामकल्याण सिंह, आशीष सिंह, रामकरण महतो, पिटू यादव, शम्भू पासवान सहित अन्य ने लोगों को समझा कर शांत कराया। इस संबंध में सहनी टोला के लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन कदवा थाना के अलावा वरीय पुलिस पदाधिकारी को देकर मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि लोगों को शांत कर शांति समिति की बैठक की गई।

chat bot
आपका साथी