आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक

कटिहार। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षक सोमवार से अनिश्चि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 09:30 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 09:30 PM (IST)
आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक
आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक

कटिहार। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप रखा जाएगा। आंदोलन की सफलता को लेकर संघर्ष समिति की जिलास्तरीय बैठक हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में हुई। बैठक में आंदोलन की रणनीति व हड़ताल को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। संघ के भानु प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने हित के लिए आंदोलन का आगाज कर चुके हैं। कहा कि शिक्षकों की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मु. तमिजुद्दीन ने कहा कि नियोजित शिक्षक आर-पार की लड़ाई के मूड में है। हड़ताल को सभी संगठनों का समर्थन है। राजेश सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा हर जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले शिक्षकों की उपेक्षा की जा रही है। संघ की एकता से इसका जबाव दिया जाएगा। कुमार शेखर ने शैक्षणिक व अन्य कार्यों से शिक्षकों को अलग रहने की बात कही। इसके साथ ही आंदोलन की रणनीति के आधार पर आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर नवनीत कुंवर, मु. सफीकुस्मा, मु. परवेज आलम, गोपाल सिंह, ऋषि कांत, राजीव कुमार, प्रेमलता कुमारी, तुलसी रविदास, विजय कुमार, अनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी