काढ़ा गोला में तीस दिवसीय मेला शुरु, उमड़ी भीड़

कटिहार। माघी पूर्णिमा पर काढ़ागोला घाट पर लगने वाले तीस दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 10:22 PM (IST)
काढ़ा गोला में तीस दिवसीय मेला शुरु, उमड़ी भीड़
काढ़ा गोला में तीस दिवसीय मेला शुरु, उमड़ी भीड़

कटिहार। माघी पूर्णिमा पर काढ़ागोला घाट पर लगने वाले तीस दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया। मेले में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। प्रखंड प्रमुख माला कुमारी, बीडीओ गनौर पासवान, सीओ अमरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार और उप प्रमुख राजीव कुमार भारती द्वारा संयुक्त रुप से इसका उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मौजूद श्रद्धालुओं की भीड़ ने मेले का आनंद उठाते हुए आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी की। यहां बता दें इस मेले की प्रसिद्धि लकड़ी का फर्नीचर, पत्थर की नक्काशी किए हुए सामानों को लेकर है। इस मेले में खरीददारी के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। इस मेले की पौराणिक महत्ता भी है। यह इस क्षेत्र के लिए बड़ा सांस्कृतिक धरोहर माना जाता है। मेले में पूरे परिक्षेत्र के लोगों का जमावड़ा लगता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ काढ़ागोला घाट लेसी संजय कुमार ने माघी पूर्णिमा पर काढ़ागोला गंगा तट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम के लिए प्रशासन को साधुवाद दिया है। इधर मंगलवार को काढ़ागोला घाट स्थित पवित्र गंगा नदी में मोटे अनुमान के मुताबिक सवा लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का सिलसिला अल सुबह से शुरू हुआ और देर संध्या तक जारी रहा। श्रद्धालु आसपास के जिले सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी सड़क एवं रेलमार्ग से पहुंचकर पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की। इधर श्रद्धालुओं की सुविधा व विधि व्यवस्था को लेकर बीडीओ गनौर पासवान, सीओ अमरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल डयूटी पर मुस्तैद रहे। वहीं काढ़ागोला घाट लेसी संजय कुमार यादव भी अपने सहयोगियों के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा में जुटे रहे। सीओ सहित काढ़ागोला घाट लेसी संजय कुमार के अनुसार इस माघी पूर्णिमा में करीब सवां लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई।

chat bot
आपका साथी