कुर्सेला से रंगरा तक एनएच पर लगता रहा जाम, ट्रकों की लगी कतार

कटिहार : राष्ट्रीय उच्च पथ पर 31 पर कुर्सेला से रंगरा के बीच पिछले दो दिनों से जाम के क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 09:38 PM (IST)
कुर्सेला से रंगरा तक एनएच पर लगता 
रहा जाम, ट्रकों की लगी कतार
कुर्सेला से रंगरा तक एनएच पर लगता रहा जाम, ट्रकों की लगी कतार

कटिहार : राष्ट्रीय उच्च पथ पर 31 पर कुर्सेला से रंगरा के बीच पिछले दो दिनों से जाम के कारण वाहन चालक सहित आम लोग परेशान है। बताते चलें कि हाल ही में कुर्सेला ब्रिज का पाया क्षतिग्रस्त होने के कारण चार दिनों तक एनएच पर महाजाम से लोगों को जूझना पड़ा था। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद भी जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। एनएच पर वाहनों का दवाब बढ़ने के कारण दो माह से लोगों को विकट की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार रात से ही कुर्सेला चौक से भागलपुर के रंगरा तक कुर्सेला ब्रिज के दोनों ओर ट्रकों व भारी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। पुल पर दर्जनों ट्रक खड़ी है। जाम तुड़वाने में स्थानीय पुलिस को भी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नवगछिया से कटिहार व पूर्णिया तक की यात्रा में भी लोगों को पांच से छह घंटे तक का वक्त लग रहा है। जाम के कारण बुधवार को भागलपुर की ओर जाने वाली कई यात्री बस कुर्सेला से ही वापस लौट गई। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फरक्का ब्रिज बंद रहने के कारण दो माह से एनएच पर जाम की समस्या बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी