हादसे के बाद सीमांचल एक्सप्रेस की सुरक्षा को ले बरती जा रही सतर्कता

कटिहार। पूसी रेल अंतर्गत सहदेई बुजुर्ग के समीप सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 09:12 PM (IST)
हादसे के बाद सीमांचल एक्सप्रेस की
सुरक्षा को ले बरती जा रही सतर्कता
हादसे के बाद सीमांचल एक्सप्रेस की सुरक्षा को ले बरती जा रही सतर्कता

कटिहार। पूसी रेल अंतर्गत सहदेई बुजुर्ग के समीप सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेल प्रशासन सुरक्षा और ट्रेनों के मेंटनेंस को लेकर सतर्कता और चौकसी बरत रहा है। सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि सभी विभागों के वरीय अधिकारी को रात्रि निरीक्षण व ट्रेनों के परिचालन के पूर्व पेट्रो¨लग करेंगे। वही ट्रेनों के मेंटेंनेंस और रखरखाव पर भी रेलवे द्वारा विशेष रूप से नजर रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही ट्रैक पेट्रो¨लग भी की जा रही है। बताते चलें कि अभियंत्रण व परिचालन विभाग की चूक से छोटी मोटी दुर्घटना होती रही है। कुछ माह पूर्व कटिहार स्टेशन के बीजी गेट के समीप ट्रैक दुरूस्त नहीं रहने से मालगाड़ी बेपटरी हुई थी। हालांकि सीमांचल हादसे के बाद अभियंत्रण व परिचालन विभाग सोमवार को पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। बताया जा रहा है कि डिब्बों की कप¨लग ठीक से नहीं होने के कारण सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई। हलांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है। रविवार को हुई दुर्घटना के बाद रेलमंडल के सभी विभागों के कार्य में सतर्कता बरतने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया है। परिचालन विभाग ट्रेनों की कप¨लग को लेकर सतर्क है। अभियंत्रण विभाग के सीनियर डीईएन राजबीर ने बताया कि रेलवे ट्रैक की निरंतर निगरानी की जा रही है। ट्रैक मेंटनर की अलग अलग टीम 24 घंटे गश्ती से नजर रख रही है। ट्रेनों में यात्री सुविधा को लेकर एक्सप्रेस सहित सवारी गाड़ी में साफ सफाई से लेकर बिजली व अन्य सुविधा को लेकर काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी