घर-घर भ्रमण करें टीम, समय पर पूर्ण हो शौचालय निर्माण

कटिहार। फलका प्रखंड के मोरसंडा पंचायत के मनरेगा भवन में स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 10:41 PM (IST)
घर-घर भ्रमण करें टीम, समय पर पूर्ण हो शौचालय निर्माण
घर-घर भ्रमण करें टीम, समय पर पूर्ण हो शौचालय निर्माण

कटिहार। फलका प्रखंड के मोरसंडा पंचायत के मनरेगा भवन में स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी ने किया। शिविर में मोरसंडा पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों को स्वच्छता के प्रति कई दिशा निर्देश भी दिए। मुखिया गोपाल कृष्ण ने भी लोगों से शौचालय निर्माण कराने की अपील की। वही बीडीओ ने गठित टीम को घर-घर जाकर सर्वे कर शौचालय का निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार, जीविका के बीपीएम देवकृष्ण, तकनीकी सहायक अमित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मु. मुस्ताक अंसारी, आवास पर्यवेक्षक अर¨वद कुमार ¨सह, सहायक लिपिक गौतम मालाकार, कनीय अभियंता विभाष कुमार सिन्हा, उप मुखिया राजीव कुमार अक्षय, रोजगार सेवक मुकेश कुमार, मनीष कुमार, निरंजन कुमार, मनोज कुमार, केशव कुमार, संतोष यादव, स्वच्छता ग्रही प्रीतम कुमारी, रोशनी कुमार, रुपेश कुमार, मु. आलमगीर, विकास कुमार, मु. दीदार, चंदा कुमारी, नाहिद इकबाल,राकेश कुमार, वार्ड सदस्य विनय मंडल, सुनीता देवी, नूतन देवी, शाहजहां खातून, आवास सहायक, महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, टोला सेवक सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी